🎓Search Merit List 2025–2026

📋 Registration Form
# Registration Name Father Gender Course Category Weightage Score Merit No %
विशेष नोट
  • मेरिट लिस्ट में नाम आना प्रवेश की गारंटी नही है,मेरिट लिस्ट अभ्यर्थी द्वारा दी गई सूचनाओं पर आधारित है , अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्रों के प्रवेश समिति द्वारा जांच के दौरान अभ्यर्थी द्वारा दी गई सूचना गलत पाए जाने पर प्रवेश किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जाएगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।
  • आपका प्रवेश आपके समस्त शैक्षिक, आरक्षण एवं भारांक संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच के उपरांत ही सुनिश्चित किया जाएगा।
  • प्रवेश हेतु अंतराल होने की दशा में प्रतिवर्ष 2% अंक की कटौती करते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • बीकॉम प्रथम वर्ष में मेरिट तैयार करते समय आपकी मार्कशीट में दिए गए सभी विषयो के योग के आधार पर ही मेरिट तैयार होगी, Best of Five का Concept लागू नही होगा।अगर किसी अभ्यर्थी ने रेजिस्ट्रेशन करते समय ऐसा किया है तो प्रवेश समिति द्वारा उसकी मेरिट Revise की जाएगी।
  • किसी भी संकाय के मुख्य विषय मे Fail होने की दशा में प्रवेश नही दिया जाएगा।
  • आपके प्रवेश से सम्बंधित अंतिम निर्णय प्रवेश समिति का ही होगा।
  • प्रवेशार्थी मेरिट में नाम आने के उपरांत मेरिट के लिए निर्धारित तिथि तक अपने प्रवेश हेतु प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत होना आवश्यक है,तिथि निकलने के पश्चात पवेश के दावे पर कोई विचार नही किया जाएगा। उक्त सीट हेतु अगले प्रवेशार्थी को मौका दिया जाएगा।